Hamirpur (Himachal) News: आभूषण विक्रेता की दुकान से आधा किलो चांदी के गहने चोरी

आर्टिफिशियल गहनों को सोने के आभूषण समझकर ले गए चोरसंवाद न्यूज एजेंसीनादौन(हमीरपुर)। थाना क्षेत्र नादौन के उपर बाजार में आभूषणों की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटना रविवार देर रात हुई, जिसका पता सोमवार सुबह लगा। सुबह आठ बजे के समय जब दुकान मालिक नरेश सेठी सफाई के लिए दुकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान के शटर का एक ताला गायब था और दूसरी ओर की कुंडी टूटी हुई थी। जब शटर खोल कर देखा तो काउंटर के अंदर रखे आधा किलो चांदी के सारे गहने गायब थे।चांदी के गहनों के साथ चोर बीस हजार रुपये के आर्टिफिशियल गहनों को भी सोने के गहने समझ कर चोर ले गए। हालांकि सेफ में रखे गहने तथा अन्य सामान सुरक्षित बच गया है।आभूषण विक्रेता नरेश सेठी ने कहा कि हर रोज सुबह करीब आठ बजे वे दुकान में आकर साफ सफाई करते हैं। आभूषण की दुकान मुख्य बाजार के बीचों बीच पुराने ओबीसी बैंक के निकट स्थित है। शिकायत के आधार पर मामला नादौन थाना में दर्ज हुआ है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि चोरी की घटना के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। मामले की छानबीन जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आभूषण विक्रेता की दुकान से आधा किलो चांदी के गहने चोरी #HalfAKilogramOfSilverJewelryStolenFromAJeweler'sShop #SubahSamachar