हत्यारोपी का बेरहमी से कत्ल: गला काटकर मारा... फिर बोरे में भरकर फेंका शव, मंजर देख कांप गई लोगों की रूह

लखीमपुर खीरी में तीन माह पहले जमानत पर जेल से छूटे ग्राम सरकारगढ़ निवासी सुहेल खान (23) का अधजला शव मंगलवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनिया से कुछ दूरी पर मिला। शव बोरे में बंद था। उसके गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया था। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस जांच कर रही है। सुहेल के पिता फारुख खान की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी, तभी से वह अपने भाई शोएब खान के साथ गोला की वीरेंद्र नगर कॉलोनी में मकान बनाकर रहता था। वह अविवाहित था। परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात कुछ युवक सुहेल को घर से बुला ले गए थे। उन्होंने रात में ही रंजिशन उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसका शव बोरे में भरकर हैदराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम कैथोला से छतौनिया जाने वाले मार्ग पर खंदक में फेंककर जला दिया। मृतक के भाई ने की शव की पहचान मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो शव की पहचान कराने में लगी रही। बाद में मृतक के भाई शोएब ने उसकी पहचान सुहेल खान के रूप में की, तब पुलिस ने शव सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 04:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हत्यारोपी का बेरहमी से कत्ल: गला काटकर मारा... फिर बोरे में भरकर फेंका शव, मंजर देख कांप गई लोगों की रूह #CityStates #LakhimpurKheri #Murder #Crime #Police #MurderAccused #SubahSamachar