Half Marathon Delhi: दिल्ली में हाफ मैराथन, RPF के 26 सदस्यीय दल ने लिया हिस्सा... नशामुक्त समाज का दिया संदेश
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की 26 सदस्यीय टीम ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन 2025 में हिस्सा लिया। इसके माध्यम से दल की तरफ से नशा मुक्त समाज का संदेश देकर युवाओं को जागरूक किया । #WATCH | Delhi: People participate in the 20th edition of Vedanta Delhi Half Marathon 2025. pic.twitter.com/Bp3CNbwFP9mdash; ANI (@ANI) October 11, 2025 आरपीएफ के अनुसार मैराथन में हिस्सा लेने वाले दल में विभिन्न पदों के 26 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें दो गजेटेड अधिकारी, चार अधीनस्थ अधिकारी और पांच महिला प्रतिभागी भी हैं। इस वर्ष आरपीएफ टीम की थीम ऑपरेशन नार्कोस आरपीएफ अगेंस्ट ड्रग ट्रैफिकिंग रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना और रेलवे नेटवर्क के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ के प्रयासों को रेखांकित करना है। मैराथन की तैयारी के लिए 10 अक्तूबर को कर्तव्य पथ पर अभ्यास सत्र किया गया। इस दौरान आरपीएफ की महानिदेशक सोनाली मिश्रा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:14 IST
Half Marathon Delhi: दिल्ली में हाफ मैराथन, RPF के 26 सदस्यीय दल ने लिया हिस्सा... नशामुक्त समाज का दिया संदेश #CityStates #DelhiNcr #Delhi #HalfMarathon #JlnStadiumDelhi #SubahSamachar