अपराजिता: महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक ने दी जानकारी
महिलाएं अब सिर्फ चूल्हे-चौके तक सीमित नहीं। वह समाज में बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। इस आपाधापी के बीच महिलाओं को अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए। ये बातें वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक चंचल गंगवार व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला मिशन समन्वयक रिंकी सैनी ने बृहस्पतिवार को रक्षपाल बहादुर प्रबंधन संस्थान में आयोजित अमर उजाला के अपराजिता कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने छात्राओं को बताया कि शिक्षा ने ही महिलाओं को समाज में उच्च पदों तक पहुंचाया है। चंचल गंगवार ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद शुरू किए गए वन स्टॉप सेंटरों के बारे में जानकारी दी। कहा कि इनका उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे कानूनी, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराना है। सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं भी चला रही है। दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा से बचाव के लिए भी छात्राओं को जागरूक किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 06:10 IST
अपराजिता: महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक ने दी जानकारी #CityStates #Bareilly #Aparajita #AmarUjala #WomenEmpowerment #SubahSamachar