Gurugram News: 25 सितंबर से शुरू होंगी 10 वीं और 12 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगी संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व ओपन) परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी।सेकेंडरी (10वीं) की परीक्षा का कार्यक्रम25 सितंबर को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संस्कृत, उर्दू, संस्कृत व्याकरण (आर्य पद्धति गुरुकुल एवं पारंपरिक संस्कृत विद्यापीठ), संस्कृत साहित्य (आर्य पद्धति गुरुकुल एवं पारंपरिक संस्कृत विद्यापीठ), गृह विज्ञान, ड्राइंग, कृषि, कंप्यूटर साइंस व पशुपालन जैसे विषयों की परीक्षा होगी।सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा का कार्यक्रम12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी 25 सितंबर से प्रारंभ होंगी। पहले दिन अंग्रेजी कोर एवं अंग्रेजी इलेक्टिव की परीक्षा होगी। 26 सितंबर को समाजशास्त्र एवं उद्यमिता की परीक्षा होगी। 27 सितंबर को हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव एवं विदेशी छात्रों के लिए विशेष अंग्रेजी (हिंदी कोर के स्थान पर) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं क्रमवार जारी रहेंगी।बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुँचे और अपने एडमिट कार्ड साथ लाएँ। परीक्षा केंद्र पर सभी नियमों और निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: 25 सितंबर से शुरू होंगी 10 वीं और 12 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं #HalfYearlyExamsForClass10thAnd12thWillBeginFromSeptember25 #SubahSamachar