Sonipat News: अर्धवार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू, बेहतर संचालन की तैयारियां पूरी

सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से संचालित की जाने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। इसमें जिले के छठी से 12वीं कक्षा तक के 66,368 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाने के लिए विद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अर्ध वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विभाग की तरफ से डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई थी।शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गई डेटशीट के अनुसार अर्ध वार्षिक परीक्षाएं 24 सितंबर से शुरू होकर 08 अक्तूबर तक संचालित की जाएंगी। इसमें 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 सितंबर से शुरू होंगी, जबकि छठी से 10वीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 25 सितंबर से प्रारंभ की जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में भी उत्साह बना हुआ है। शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को नकल रहित और बेहतर तरीके से संचालित करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों व विद्यालय मुखिया को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। एप पर अपलोड करने होंगे अंक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि अर्धवार्षिक परीक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के शैक्षिणक मूल्यांकन का आंकलन किया जाएगा। विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर होंगे, उन विषयों की बेहतर तरीके से तैयारी करवाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अर्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि अर्धवार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों के प्राप्त अंक अवसर एप पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। इस कार्य को पूरा करवाने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी। पहले दिन इन विषयों की होगी परीक्षाडेटशीट के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाओं में पहले दिन 11वीं कक्षा के विद्यार्थी कला (फाइन आर्ट), संगीत व मनोविज्ञान विषय का पेपर देंगे। वहीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मंगलवार को विज्ञान व भूगोल विषय की परीक्षा होगी। राजकीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू की जा रही हैं। पहले दिन 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं रहेंगी, वहीं छठी से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू की जाएंगी। प्रश्न पत्र जिलास्तर पर प्रिंट करवाकर दिए जाएंगे। परीक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए सभी को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। सभी विद्यार्थी परीक्षा को गंभीरता से लें और बेहतर तरीके से तैयारी करें। परीक्षा से ही विद्यार्थी के शैक्षणिक स्तर का सही मूल्यांकन किया जा सकेगा।- नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: अर्धवार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू, बेहतर संचालन की तैयारियां पूरी #HalfYearlyExamsStartToday #PreparationsForBetterConductAreComplete #SubahSamachar