West Asia: हमास ने स्वीकारा मिस्र-कतर का युद्धविराम प्रस्ताव, नेतन्याहू ने ठुकराया; अब यूएस संग कर रहे कुछ ऐसा

पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष को रोकने की कोशिशें जारी हैं। चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को कहा कि उसने गाजा में युद्ध विराम के लिए मिस्रऔर कतर की ओर से दिए गए नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, इस्राइल ने इस पर सहमति नहीं जताई और अमेरिका के साथ मिलकर नया प्रस्ताव रखा है। मिस्र के युद्धविराम प्रस्ताव में क्या था मिस्र ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक नया युद्धविराम प्रस्ताव रखा था। इसके तहत हमास को पांच जीवित बंधकों को रिहा करना था, जिसमें एक अमेरिकी-इस्राइली नागरिक भी शामिल है। इसके बदले, इस्राइल को गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने की अनुमति देनी थी और कुछ हफ्तों के लिए हमले रोकने थे। साथ ही, सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना जाना था। युद्धविराम प्रस्ताव को नेतन्याहू ने ठुकराया इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हमास के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस्राइल ने अमेरिका के साथ मिलकर एक नया प्रस्ताव रखा है। लेकिन इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। ये भी पढ़ें:अमेरिका ने सैकड़ों विदेशी छात्रों का वीजा किया रद्द, खुद ही देश छोड़ने का आदेश; भारतीयों पर भी असर युद्ध फिर से कैसे शुरू हुआ करीब डेढ़ हफ्ते पहले इस्राइल ने अचानक गाजा पर फिर से हमले शुरू किए, जिसमें सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए। अमेरिका ने इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया। इस्राइल का कहना है कि जब तक हमास के कब्जे से 59 बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक युद्ध जारी रहेगा। इनमें से 24 के जीवित होने की पुष्टि हुई है। हमास की क्या मांगें हैं वहीं, हमास का कहना है कि वह बंधकों को तभी मुक्त करेगा जब इस्राइल एक स्थायी युद्धविराम, गाजार से पूरी तरह सेना की वापसी और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई पर सहमत होगा। ये भी पढ़ें:ईद के दौरान सीरिया में हमले की आशंका, अमेरिका ने दी चेतावनी; प्रशासन ने दमिश्क में जारी किया अलर्ट बंधकों के परिजनों और लोगों ने किया प्रदर्शन इस्राइली बंधकों के परिजनों और नागरिकों ने शनिवार को तेल अवीव में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह बंधकों की सुरक्षित वापसी के लिए युद्धविराम का समझौता करे। युद्ध कहां से शुरू हुआ था यह युद्ध सात अक्तूबर 2023 को तब शुरू हुआ जब हमास के लड़ाकों ने इस्राइल पर हमला किया, जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया। जवाब में इस्राइल ने गाजा पर भीषण हमले किए, जिसमें अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।गाजा में 90 फीसदी से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। इस्राइल ने इस महीने की शुरुआत में गाजा की सभी जरूरी आपूर्ति को बंद कर दिया, ताकि हमास को युद्धविराम के नए प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया जा सके। संबंधित वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 30, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West Asia: हमास ने स्वीकारा मिस्र-कतर का युद्धविराम प्रस्ताव, नेतन्याहू ने ठुकराया; अब यूएस संग कर रहे कुछ ऐसा #World #International #Israel #Hamas #SubahSamachar