UP: लाली के पिल्लों की छठी में ढोल-नगाड़े और डीजे की धूम, भोज में शामिल हुए ग्रामीण…नर्तकियों ने लगाए ठुमके
हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में मुस्करा ब्लाक के लोदीपुर गांव में लाली नाम की कुतिया से जन्मे छह डॉगी की छठी धूमधाम से मनाई गई। इसमें ढोल के साथ ही डीजे पर बाहर से आई नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाए। नाते-रिश्तेदारों से लेकर ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया। गांव के देवीदीन वर्मा की पालतू कुतिया लाली ने बीते सप्ताह छह बच्चों को जन्म दिया था। इसे लेकर देवीदीन ने छठवें दिन छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं] पंडाल लगाकर रात में नाते-रिश्तेदारों और ग्रामीणों को मटर पनीर, पूड़ी, सूखी सब्जी, रसगुल्ला जैसे स्वादिष्ट पकवान परोसे गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 10:48 IST
UP: लाली के पिल्लों की छठी में ढोल-नगाड़े और डीजे की धूम, भोज में शामिल हुए ग्रामीण…नर्तकियों ने लगाए ठुमके #CityStates #Kanpur #Hamirpur #KanpurNews #HamirpurNews #LalisPuppys #DogLovers #SubahSamachar