UP: महिला ने वीडियो वायरल कर बताई अस्पताल की बदहाली, बाहर से दवाएं लिखने, मरीजों से अभद्रता करने का लगाया आरोप
एक महिला ने मौदहा स्थित सीएचसी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। इसमें वह अस्पताल की बदहाली के बारे में बता रही है। दवाएं बाहर से लिखने, मरीजों से अभद्रता करने और पैसे लेकर इलाज करने का आरोप लगा रही है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन उसके आरोपों को निराधार बता रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में महिला मौदहा सीएचसी के बारे में कह रही है कि मोदी की सरकार है, फिर भी बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। इतना रुपया मिलता है फिर भी मरीजों को पैसे देकर इलाज कराना पड़ रहा है। महिला रोते हुए अंदर-बाहर का वीडियो बना रही है और खुद को परेशान बता रही है। महिला परिजनों के बचाव की भी बात कह रही है। यह भी कह रही है कि बाबा इस वीडियो को देखें तो संज्ञान में लें। वीडियो शेयर करने की भी बात कह रही है। महिला डॉक्टर से कहती दिख रही है कि बिसातखाना है क्या, चूड़ी मिलती है इधर, नाम का अस्पताल है। वहीं, मौदहा सीएचसी के फार्मासिस्ट सोमनारायण त्रिपाठी का कहना है कि रविवार सुबह नौ बजे एक महिला एंबुलेंस से आई और अपना नाम राधिका शुक्ला निवासी रोहारी बताया। बीपी जांच के बाद उसने इलाज नहीं कराया और चली गई। राधिका ने बताया कि उसके साथ उसकी नानी भी है। वह डॉक्टर से बोली कि मुझे कमजोरी सी महसूस हो रही है और हाथ-पैर में जकड़न है। जब चिकित्सक ने इलाज करना चाहा तो बोली कि मुझे इंजेक्शन नहीं लगाना। अचानक अस्पताल का वीडियो बनाते हुए अस्पताल कि खामियां बताने लगी। उन्होंने कहा कि महिला रील बनाती है और व्यूज पाने के लिए ऐसा किया है। रविवार को इमरजेंसी में उक्त महिला अपनी नानी के साथ इलाज कराने आई थी। लेकिन इलाज के दौरान ही उसने वीडियो बनाया और अपनी नानी को लेकर अस्पताल से चली गई। इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। महिला यू-ट्यूबर बताई जा रही है। जो रील बना व्यूज पाने को सोशल मीडिया में डालती है। हो सकता है उसने यहां भी ऐसा किया हो। - डॉ. रजत रंजन तिवारी, चिकित्साधीक्षक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:11 IST
UP: महिला ने वीडियो वायरल कर बताई अस्पताल की बदहाली, बाहर से दवाएं लिखने, मरीजों से अभद्रता करने का लगाया आरोप #CityStates #Hamirpur #Kanpur #UttarPradesh #HamirpurNews #UpNews #SubahSamachar