Hamirpur Accident: भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कंटेनर की टक्कर से मौत, फंसकर चीखते-चिल्लाते रहे…चालक फरार

हमीरपुर जिले में कंटेनर की टक्कर भाजपा जिलाध्यक्ष की दर्दनाक मौत हो गई। वह घटना के बाद कंटेनर में फंसकर चीखते चिल्लाते रहे। चिकासी थाने के इटैलिया राजा गांव निवासी देवी सिंह तोमर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष थे। रविवार को साढ़े दस बजे बाइक से नगर आ रहे थे। रोठ कोतवाली क्षेत्र के नहर बाईपास सैना रोड पर कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरने से कंटेनर में फंस गए। राहगीरों को देख कंटेनर चालक कंटेनर छोड़ भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व 108 एंबुलेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से निकालकर सीएचसी पहुंचाया। राज्यमंत्री ने प्रेसवार्ता को रद्द कर दिया यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ,मंडल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, जिला उपाध्यक्ष की मौत की सूचना पाकर राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बजट को लेकर भाजपा कार्यालय में होने वाली प्रेसवार्ता को रद्द कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur Accident: भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कंटेनर की टक्कर से मौत, फंसकर चीखते-चिल्लाते रहे…चालक फरार #CityStates #Kanpur #Hamirpur #UttarPradesh #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #HamirpurRoadAccident #SubahSamachar