Hamirpur: अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई शुरू, नोटिस के बाद खाली कराई जा रही 34 कालोनियां
हमीरपुर जिले में कांशीराम कॉलोनी में अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई शुरू हुई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी का है। डीएम घनश्याम मीणा के आदेश पर 34 अवैध कब्जा धारकों पर प्रशासन का चाबुक चला। नोटिस के बाद पुलिस के साथ जिला प्रशासन अवैध कब्जा खाली कराने पहुंचा। बिना आवंटन व किराए पर रहने वाले 34 कॉलोनी खाली कराई जा रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:20 IST
Hamirpur: अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई शुरू, नोटिस के बाद खाली कराई जा रही 34 कालोनियां #CityStates #Hamirpur #Kanpur #HamirpurNews #UpNews #SubahSamachar
