Hamirpur: प्राइवेट अस्पताल में तीमारदार से मारपीट, पीड़ित बोला- 15 हजार में हुई थी बात…55 हजार मांगे, जांच शुरू

हमीरपुर मुख्यालय के पुराना बेतवा घाट निवासी कुलदीप ने गुरुवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए 21 जुलाई को मुख्यालय स्थित बृजराज हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। प्रसव का खर्च 15 हजार रुपये तय हुआ था, लेकिन डॉक्टर ने उससे 55 हज़ार रुपये की डिमांड की। पैसे न देने पर स्टाफ ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वहीं, बृजराज हॉस्पिटल के डॉ. केके लाक्षाकार ने इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कई जगह से सिफारिश के बाद 15 हजार रुपये प्रसव के और 5 हज़ार रुपये दवा के तय हुए थे, जिसमें से 15 हजार रुपये जमा भी हो गए थे। गुरुवार को महिला की छुट्टी होनी थी। डॉ. लाक्षाकार के अनुसार, कुलदीप नशे में अस्पताल आया और प्रबंधक से बदतमीजी करने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur: प्राइवेट अस्पताल में तीमारदार से मारपीट, पीड़ित बोला- 15 हजार में हुई थी बात…55 हजार मांगे, जांच शुरू #CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar