Hamirpur: बाइक सवारों को नीलगाय ने मारी टक्कर, तिलक से लौटते समय हादसा, एक की मौत और दो गंभीर घायल
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में तिलक समारोह से लौट रहे बाईक सवारों को नीलगाय ने टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज किया जा रहा है। कस्बे के इलाही तालाब निवासी ओमबाबू पुत्र धनीराम, अंकित सोनी (27) पुत्र रामप्रकाश सोनी और गहबरा निवासी संदीप (25) पुत्र रामकरण अंकित की बुलेट से एक तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी नेशनल हाईवे और गहबरा के संपर्क मार्ग पर अचानक नीलगाय ने आकर टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से अंकित को गंभीर चोटों के चलते तत्काल प्रभाव से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन अंकित की रास्ते में ही मौत हो गई। शेष दोनों घायलों का भी इलाज किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 07:55 IST
Hamirpur: बाइक सवारों को नीलगाय ने मारी टक्कर, तिलक से लौटते समय हादसा, एक की मौत और दो गंभीर घायल #CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar
