Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर शहर में जलसंकट,कहीं कटौती तो कहीं तीसरे दिन मिल रहा पानी
नगर निगम क्षेत्र में अभी तीन दिन और जारी रहेगी जलापूर्ति में कटौती, बढ़ेगी परेशानीपेयजल योजना का पर्कुलेशन वैल सूखा, पोकलेन और जेसीबी से मोड़ा जा रहा ब्यास का बहाव संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर में पेयजल संकट गहरा गया है। सुजानपुर के प्लाही गांव में ब्यास किनारे स्थित हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना का पर्कुलेशन वैल सूखने के कारण ब्यास का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में तीन दिन से नगर निगम के अधिकतर हिस्सों में दिन में महज आधा घंटा ही पानी की सप्लाई मिल पा रही है। आमतौर पर हमीरपुर शहर में 80 लाख लीटर से अधिक पानी रोजाना सप्लाई होता है, लेकिन तीन दिन से आधा घंटे तक ही पानी की सप्लाई मिल पा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को पानी की जरूरत पूरा करने में दिक्कत पेश आ रही है। निगम के प्रतापनगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में तीन दिन से नाममात्र सप्लाई मिली है। कई स्थानों पर तीसरे दिन रविवार को पानी की सप्लाई हुई। यह सप्लाई भी आधे घंटे तक ही मिली है। बरसात के दौरान ब्यास में आई बाढ़ के बाद मुश्किलें अभी तक जारी है। ब्यास से हमीरपुर शहर को रोजाना 80 लाख लीटर पानी सप्लाई होता है, लेकिन यह सप्लाई नियमित रखने में जलशक्ति विभाग हमीरपुर को दिक्कत पेश आ रही है। ब्यास नदी का बहाव बरसात के बाद दूसरी ओर मुड़ गया है। अब पानी के बहाव को पेयजल योजना के पर्कुलेशन वैल की ओर मोड़ने के लिए तीन दिन से विभाग कार्य कर रहा है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसके लिए जेसीबी के अलावा पोकलेन से भी कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी कार्य को पूरा होने में तीन और दिन लगने की संभावना है। विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में इस कार्य को पूरा कर सप्लाई को नियमित कर दिया जाएगा। तीन दिन में महज आधा घंटा मिली सप्लाई : पार्षद प्रतापनगर वार्ड की पार्षद डिंपल बाला का कहना है कि महज आधे घंटे तक वार्ड में रविवार को सप्लाई मिली है, जबकि दो दिन तक पानी सप्लाई नहीं मिली। यदि सप्लाई में कटौती भी की गई है तो सभी वार्ड को समान मात्रा में पानी सप्लाई किया जाए। कोटहमीरपुर शहर के पर्कुलेशन वैल की ओर ब्यास के बहाव को मोड़ने के लिए कार्य जारी है। इस कार्य को पूरा करने में तीन दिन का समय और लग सकता है। फिलहाल शहर में 50 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। लोग सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके। -राकेश कुमार, सहायक अभियंता, जलशक्ति मंडल हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:33 IST
Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर शहर में जलसंकट,कहीं कटौती तो कहीं तीसरे दिन मिल रहा पानी #HamirpurCityFacesWaterCrisis #WithWaterBeingCutOffAtSomePlacesAndAvailableOnTheThirdDayAtOthers. #SubahSamachar
