Hamirpur: नाराज पत्नी को वीडियो कॉल किया, फिर फंदे पर झूला फैक्टरी कर्मी…मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर कस्बे के अमिलिया थोक में बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी मजदूर पत्नी से झगड़ा करने के बाद उसको वीडियो कॉल करके फंदा लगाने की बात कही और उसमें झूल गया। शंका होने पर पत्नी ने रात में ही मकान मालिक को फोन करके अवगत कराया। मकान मालिक ने खिड़की से जाकर देखा तो, वह फंदे पर लटक रहा था। पुलिस ने खिड़की काटकर दरवाजा खोला और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव निवासी सुनील कुमार (32) अपनी पत्नी संगीता उर्फ अंजीता के अलावा छह वर्षीय पुत्र व तीन वर्षीय पुत्री के साथ किराए के मकान में रहता था। वह रिमझिम इस्पात लिमिटेड में चूना प्लांट में कार्य करता था और पत्नी भी दूसरी फैक्टरी मजदूरी करती थी। किसी बात पर अनबन होने के कारण पत्नी दो दिन पूर्व बच्चों के साथ कस्बे के बांकी मार्ग में रहने वाली बहन के यहां चली गई थी। बृहस्पतिवार को रात करीब नौ बजे सुनील ने पत्नी को वीडियो कॉल करके घर आने को कहा, लेकिन उसने इन्कार कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 15:41 IST
Hamirpur: नाराज पत्नी को वीडियो कॉल किया, फिर फंदे पर झूला फैक्टरी कर्मी…मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा #CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar
