Hamirpur: थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में नया खुलासा, आरोपी के साथ गाड़ी सवार थे पांच लोग
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सदर थाना के तहत दुगनेहड़ी में नाके के दौरान थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी के साथ इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इनमें से एक महिला शामिल थी। चारों लोग ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं, जबकि महिला का ड्रग टेस्ट सदर थाना में किया जा रहा है। बीती गुरुवार देररात को मुख्य आरोपी रशिक को गिरफ्तार किया गया था तथा 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रशिक पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव लाहलड़ी वार्ड नंबर-11 डाकघर डुग्घा तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:52 IST
Hamirpur: थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में नया खुलासा, आरोपी के साथ गाड़ी सवार थे पांच लोग #CityStates #Hamirpur(himachal) #Shimla #HamirpurNews #SubahSamachar
