Hamirpur News: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे हमीरपुर के आदित्य

जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर के गांव कक्कड़ के आदित्य चौहान इस साल 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे। वह एनसीसी में बतौर सीनियर अंडर ऑफिसर (एसयूओ) कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड का हिस्सा बनेंगे। आदित्य के पिता संजय कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। आदित्य का जन्म भी वहीं हुआ। सेंट जोसेफ अकादमी से बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित विषय में स्नातक कर रहे हैं। आदित्य की बड़ी बहन राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला, बैजनाथ जिला कांगड़ा में बीएएमएस तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। पिता संजय कुमार ने अपने बच्चों के लिए काफी मेहनत की है। संजय का जीवन बचपन में काफी दिक्कतों भरा रहा। परिवार में किन्हीं दिक्कतों के कारण संजय अपने मामा कैप्टन मेहर सिंह, अत्तर सिंह और भीम सिंह के परिवार में रहे। मामा ने ही संजय की परवरिश की। आज संजय की बेटी बीएएमएस की पढ़ाई तो बेटा गणित विषय में बीए की पढ़ाई कर रहा है। संजय ने बताया कि गत दिवस आदित्य सिंह राष्ट्रीय परेड में भाग लेने के लिए दिल्ली विवि से दिल्ली स्थित एनसीसी निदेशालय रवाना हो गए हैं। बेटे का सपना भारतीय सेना में अफसर बनना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे हमीरपुर के आदित्य #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #RepublicDay2023 #Hamirpur #SubahSamachar