Hamirpur: मिट्टी का टीला ढहने से पूर्व प्रधान की भतीजी की मौत, एक अन्य महिला गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मा डेरा मोहल्ला में बुधवार सुबह घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय हादसा हो गया। पूर्व प्रधान की भतीजी सदारनी (32) पत्नी सुनील के ऊपर मिट्टी का टीला ढह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, साथ रही खुशबू (30) पत्नी फूल कुमार भी दब गई, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया। पूर्व प्रधान हरिकेश निषाद ने बताया कि मेरी भतीजी टीले पर मिट्टी निकाल रही थी। अचानक टीला ढह गया और चार-पांच ट्रॉली मिट्टी उसके ऊपर आ गई। जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टर ने सदारनी को मृत घोषित किया। घायल महिला खुशबू का उपचार जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 12:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur: मिट्टी का टीला ढहने से पूर्व प्रधान की भतीजी की मौत, एक अन्य महिला गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar