Hamirpur: गोशाला के भूसे में मिलाईं सल्फास की गोलियां, प्रधान ने दो युवकों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज
हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के नदेहरा गांव की गोशाला में संरक्षित गोवंश के भूसे में सल्फास की गोलियां मिलने का सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है। प्रधान ने गांव के दो युवकों पर भूसे में सल्फास मिलने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं,युवकों ने प्रधान के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौशाला के भूसा घर में सल्फास की खाली डिब्बियां व गोलियां बरामद हुई है। पशुधन प्रसार अधिकारी ने भूसे का सैंपल लेकर जांच को भेजा हैं। इस भूसा को हटाकर नया भूसा मंगाया गया है। नदेहरा गांव के प्रधान उदयभान यादव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 23 सितंबर की शाम करीब पांच बजे जब उनके बड़े भाई कल्लू प्रसाद गौशाला में पहुंचे, तो हमीरपुर नगर के विवेक नगर निवासी मुकेश सिंह व गांव निवासी पवन सिंह को गौशाला के अंदर पाया। भाई ने बंद गौशाला के अंदर घुसने का कारण पूछा तो उक्त दोनों युवकों ने वीडियो बनाने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और बाहर निकलने लगे। तब तक चरवाहा चेतराम और श्याम सिंह भी मौके पर आ गए। भाई ने चरवाहों से मवेशियों को भूसा डालने को कहा। जब वह भूसा निकालना गया, तो वहां से दुर्गंध उठ रही थी। चरवाहे ने जब भूसा से दुर्गंध आने की बात कही, तो भाई ने मौके पर जाकर देखा। वहां सल्फास की खाली डिब्बियां व गोलियां पड़ी मिली। भाई जब बाहर आया, तो पवन मवेशियों को गौशाला से बाहर हांकने में लगा था। रोकने पर चरवाहों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:17 IST
Hamirpur: गोशाला के भूसे में मिलाईं सल्फास की गोलियां, प्रधान ने दो युवकों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Hamirpur #Kanpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar