Siddharthnagar News: खराब हैंडपंपों की मरम्मत और छुट्टा पशुओं से निजात की मांग

खराब हैंडपंपों की मरम्मत और छुट्टा पशुओं से निजात की मांगसिद्धार्थनगर। सभी 14 ब्लॉकों के 28 गांवों में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। ग्रामीणों ने खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत और छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। अधिकारियों ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। उसका ब्लॉक के फुलवरिया और परसपुर गांव में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाया। बीडीओ नीरज कुमार ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। डुमरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार, हल्लौर में आयोजित चौपाल में लोगों ने कहा कि गांव में स्थापित 76 इंडिया मार्का हैंडपंपों में अधिकांश खराब पड़े हैं। बीडीओ अमित सिंह ने कहा कि खराब हैंडपंपों की मरम्मत और उन्हें रिबोर करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, सीडीपीओ संजीव कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी लवकुश प्रसाद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनवर आलम, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय कुमार सहाय, ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह मौजूद रहे। खेसरहा प्रतिनिधि के अनुसार, सकारपार में गांव निवासी विश्वनाथ मिश्र ने टिकोर माइनर में पानी नहीं आने की शिकायत की। कार्यक्रम अधिकारी मनीष कुमार, विजय कुमार, सचिव विजय शंकर यादव मौजूद रहे। ग्राम पंचायत बंजरहा में आयोजित चौपाल में प्रधान जय प्रकाश, ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम सिंह यादव मौजूद रहे। पथरा प्रतिनिधि के अनुसार, मिठवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत उदयपुर में आयोजित चौपाल में बीडीओ सतीश सिंह ने सुनवाई की। ग्राम पंचायत सचिव आफताब अहमद, अनुपम पांडेय, ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार दूबे, रोजगार सेवक पंकज कुमार मौजूद रहे। भनवापुर प्रतिनिधि के अनुसार, ब्लाक परिसर भनवापुर में बीडीओ धनंजय सिंह की अध्यक्षता में चौपाल लगी। एडीओ ऐजी असलम अंसारी, शंखावती, विमला, लोकेश उपस्थित रहे।लोटन प्रतिनिधि के अनुसार, ग्राम पंचायत बरवां व देवपुर मस्जिदियां में आयोजित चौपाल में बीडीओ लालजी शुक्ला ने सुनवाई की। एडीओ पंचायत सदानंद वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका गोस्वामी, लालचंद चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह, प्रधान उर्मिला देवी, जितेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Siddarthnagar news



Siddharthnagar News: खराब हैंडपंपों की मरम्मत और छुट्टा पशुओं से निजात की मांग #SiddarthnagarNews #SubahSamachar