हैंडबॉल: शुरुआती 9 मिनट तक रहे पीछे, फॉरवर्ड खिलाड़ी आयुष ने नौ गोल कर दिलाई जीत; दिखा दमखम
Handball: खेल विभाग और हैंडबॉल संघ की ओर से प्रादेशिक समन्वय हैंडबॉल प्रतियोगिता सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को संपन्न हुई। इसमें वाराणसी मंडल की जूनियर बालक टीम ने गोरखपुर मंडल को सात गोल के अंतर से हराया। मैच की शुरुआत में नौ मिनट तक पीछे रहने के बाद वाराणसी मंडल के फॉर्वर्ड खिलाड़ी आयुष ने नौ गोल कर गोरखपुर से हैंडबॉल की ट्रॉफी छीन ली। घास के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले के शुरुआती नौ मिनट तक गोरखपुर की टीम 6-4 के स्कोर से बढ़त बनाए हुए थी। इसके बाद वाराणसी मंडल के फॉर्वर्ड खिलाड़ी आयुष और आलोक ने गोरखपुर की डिफेंस लाइन को चकमा देकर 12 गोल किए और हाफ टाइम तक वाराणसी की हैंडबॉल टीम का स्कोर 16-12 कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:44 IST
हैंडबॉल: शुरुआती 9 मिनट तक रहे पीछे, फॉरवर्ड खिलाड़ी आयुष ने नौ गोल कर दिलाई जीत; दिखा दमखम #CityStates #Varanasi #Handball #SampurnanandSportsStadiumVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar