Pak Celeb on Operation Sindoor: हानिया आमिर और माहिरा खान ने उगला जहर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले के बाद से पूरा भारत, पाकिस्तान के आतंकवादियों पर इस जवाबी कार्यवाई की मांग कर रहा था। अब भारतीय सेना ने देर रातपाकिस्तान मेंआतंकवादियों द्वारा कब्जा किए गए नौ ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए उड़ा दिया है। इस जवाबी हमले पर पाकिस्तान के एक्टर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इसकी निंदा कर रहे हैं। हानिया आमिर ने क्या कहा ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान में मौजूदआतंकियोंके नौ ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। इस स्टोरी में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरे पास अभी कोई बढ़िया शब्द नहीं है। मेरे पास बस गुस्सा, दर्द और आहत हुआ दिल है। एक बच्चा चला गया, परिवार बिखर गए और किस लिए इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते। यह पूरी तरह क्रूरता है। आप निर्दोष लोगों पर बम गिराकर उसे रणनीति नहीं कह सकते। यह ताकत नहीं है, कायरता है। हम आपको देख रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें:Operation Sindoor:बॉलीवुड ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, रितेश बोले- जय हिंद; विनीत-निमरत ने भी दिया रिएक्शन माहिरा खान की कड़ी निंदा हानिया आमिर ही नहीं, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने भी भारत की तरफ से इस जवाबी कार्यवाई पर जहर उगला है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करत हुए लिखा गंभीर रूप से कायरतापूर्ण। अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए। आमीन। यह खबर भी पढ़ें:Rajkumar Rao:राजकुमार राव बोले- छोटे शहरों के किरदारों से कहीं न कहीं एक जुड़ाव है, साझा किया अपना अनुभव पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाक एक्टर्स पर की थी कार्यवाई जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के कारण 26 भारतीय मासूमों की जान चली गई थी, जिससे पूरा देश आक्रोशित था। इसके बाद से ही भारत, पाकिस्तान पर कड़े एक्शन ले रहा था। उसी कड़ी में कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए थे। अब भारत के इस जवाबी हमले से उन एक्टर्स ने जहर उगलने का काम किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 08:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pak Celeb on Operation Sindoor: हानिया आमिर और माहिरा खान ने उगला जहर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन #Entertainment #National #OperationSindoor #PakistanCelebsReactionOnOperationSindoor #SubahSamachar