Film Gandhi: गांधी को मिला TIFF में स्टैंडिंग ओवेशन, हंसल मेहता की सीरीज को अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों ने सराहा
हंसल मेहता और सीरीज 'गांधी' की पूरी टीम इन दिनों 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मौजूद है। इस फिल्म फेस्टिवल में सीरीज का प्रीमियर हुआ, जहां दर्शकों ने इसे खूब सराहा और स्टैंडिंग ओवेशन दिया यानी खड़े होकर काफी देर तक तालियां बजाईं। इस प्रतिक्रिया से हंसल मेहता और पूरी टीम काफी गदगद है। TIFF में शामिल होने वाली पहली भारतीय सीरीज बनी गांधी गांधी टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाली पहली भारतीय सीरीज है। यह सीरीज मोहनदास करमचंद गांधी यानी महात्मा गांधी की कहानी कहती है। कैसे एक शर्मीला लड़का बड़ा होकर अंहिसा और बदलाव की राह लोगों को दिखाता है, इस स्टोरी लाइन पर सीरीज की कहानी है। इस सीरीज में म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। ये खबर भी पढ़ें:Pratik Gandhi:फुले की असफलता का कारण क्या है प्रतीक गांधी ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का असली सच
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:10 IST
Film Gandhi: गांधी को मिला TIFF में स्टैंडिंग ओवेशन, हंसल मेहता की सीरीज को अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों ने सराहा #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #HansalMehta #SeriesGandhi #Tiff2025 #SubahSamachar