Panchkula News: हंसराज क्रिकेट अकादमी और पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने फाइनल में किया प्रवेश

प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत हुए मुकाबलेमाई सिटी रिपोर्टर पंचकूला। हंसराज क्रिकेट अकादमी पंचकूला और पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल लड़कों की अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले पंचकूला के सेक्टर-3 टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। टूर्नामेंट समिति की संयोजक बंतो कटारिया ने बताया कि फाइनल मैच 18 मई को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में खेला जाएगा। हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) पंचकूला के गांवों की टीमों को सात पूर्ण क्रिकेट किट देगा। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रॉफी और खेल क्रिकेट उपकरण भी दिए जाएंगे। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पंचकूला एसडीएम चंद्रकांत कटारिया उपस्थित रहे। हंसराज क्रिकेट अकादमी और पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में हंसराज क्रिकेट अकादमी पंचकूला ने एसडी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ को 6 रनों से हराया। मैच बेहद रोमांचक रहा। हंसराज क्रिकेट अकादमी पंचकूला के आरव डी सेतिया को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हंसराज क्रिकेट अकादमी पंचकूला ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। आरव डी सेतिया ने सर्वाधिक 70 रन, शिवम नागरथ ने 62 रन, प्रथम महाजन ने 25 रन और अमेय शर्मा ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एसडी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ के गेंदबाज आनंद कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि रोहन जिंदल, हिरेन पठानिया और रोनित कुमार सभी को 1-1 विकेट मिला। जवाब में एसडी क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ की टीम 29.4 ओवर में 211 रन बनाकर केवल 6 रन से मैच हार गई। मुकेश ने 66 रन, राज सिंह कपूर ने 47 रन और शेरी सिंह मान ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के गेंदबाज श्रेष्ठ दुग्गल ने 3 विकेट लिए 2-2 विकेट लिए गए, जबकि शिवम नागरथ, आरव डी सेतिया और गगनप्रीत सिंह तुर्का दोनों ने 1-1 विकेट लिए।दूसरा सेमीफाइनल मैच उसी स्थान पर खेला गया, जिसमें पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हराया। पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कैप्टन मितांशु मोंटी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। आदित्य गुसाईं ने सर्वाधिक 54 रन, शबद सिंह ने 35 रन, विशु मेंदीरत्ता ने 29 रन, कप्तान सार्थक कमल ने 23 रन, प्रिंस श्योराण ने 19 रन और ऋतक संधू ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से करण श्योराण, जीवेश गुप्ता और आशीष श्योराण ने 2-2 विकेट लिए जबकि कैप्टन मितांशु मोंटी और भानु दोनों ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 214 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कैप्टन मितांशु मोंटी ने सर्वाधिक 84 नाबाद रन बनाए, मुकुल वाधवा ने 56 रन बनाए, जबकि रुद्र रावत ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज रितिक संधू को 3 विकेट मिले ,रणविजय सिंह लालोत्रा ने 2 विकेट लिए और वरदान शर्मा ने 1 विकेट लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: हंसराज क्रिकेट अकादमी और पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने फाइनल में किया प्रवेश #HansrajCricketAcademyAndPanchkulaDistrictCricketAssociationEnteredTheFinals #SubahSamachar