Rajasthan: 'कांग्रेस की कलह का नतीजा थी सीएम पद की लड़ाई', अशोक गहलोत पर बरसे हनुमान बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला है। गहलोत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 2018 विधानसभा चुनावों के बाद सचिन पायलट ने उनसे समर्थन मांगा था और उन्होंने बिना किसी शर्त के कांग्रेस को अपने तीन विधायकों का समर्थन देने की बात कही थी। बेनीवाल ने कहा कि गहलोत और पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जो खींचतान हुई, वह पूरी तरह कांग्रेस की अंदरूनी कलह का परिणाम था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका रुख हमेशा साफ और जनभावनाओं के अनुरूप रहा है, इसलिए उन्हें गहलोत से किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। यह भी पढ़ें-Jalore Weather:जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल नागौर सांसद ने गहलोत सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक प्रकरणों में गहलोत के करीबी नेताओं से लेकर सीएमओ तक के अधिकारी शामिल रहे, लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही गहलोत ने कभी सख्त बयान दिया। बेनीवाल ने यह भी कहा कि गहलोत अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए, जिसके चलते राज्य सरकार होटल से चलाई जाती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत के कार्यकाल में राजस्थान अपराध और पेपर लीक मामलों के कारण देशभर में बदनाम हुआ। आगे निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि गहलोत को नैतिक रूप से किसी पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान की परिक्रमा कर गहलोत ने 15 वर्षों तक जनता को ठगा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 22:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: 'कांग्रेस की कलह का नतीजा थी सीएम पद की लड़ाई', अशोक गहलोत पर बरसे हनुमान बेनीवाल #CityStates #Jaipur #Rajasthan #HanumanBeniwal #AshokGehlot #Politics #PaperLeak #Congress #SachinPilot #Rlp #YouthIssues #Corruption #SubahSamachar