Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव से इस मूलांक के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद
Hanuman Janmotsav 2025 Date: वैदिक पंचांग के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा और उपासना के लिए समर्पित होता है। इस दिन भक्तजन सुबह स्नान करने के बाद विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत और पूजा करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं, और व्यक्ति का जीवन खुशहाल बनता है। Budh Margi 2025:7 अप्रैल से बुध हुए मार्गी, शनि संग मीन राशि में बैठकर करेंगे बड़ा असर इस दिन हनुमान जी की विशेष कृपा से साधक की कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि, सफलता और समृद्धि का आगमन होता है। इसके साथ ही, हनुमान जी का आशीर्वाद जीवन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करता है। विशेष रूप से, मूलांक 09 के जातकों पर हनुमान जी का आशीर्वाद सदा बना रहता है, जिससे वे अपने जीवन में हर बाधा को पार कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। चंद्र गोचर से इन 3 राशियों को मिलेगा अप्रत्याशित लाभ, नई नौकरी और तरक्की के बनेंगे योग आइए, इस अवसर पर हम विस्तार से जानते हैं कि मूलांक 09 के जातकों के लिए हनुमान जन्मोत्सव का क्या महत्व है और किस प्रकार हनुमान जी के आशीर्वाद से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। Chaturgrahi Yog 2025:शक्तिशाली चतुर्ग्रही योग के कारण 14 अप्रैल से इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, सपने होंगे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 09:50 IST
Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव से इस मूलांक के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद #Numerology #National #HanumanJanmotsav2025 #HanumanJanmotsav2025Date #LuckyNumerologyOnHanumanJayanti #BajrangbaliBlessingsByBirthNumber #HanumanJayantiAstrologyEffects #MulankPredictionsHanumanJayanti #LuckyBirthNumbersHanumanJayanti #SubahSamachar