Hanuman Janmotsav 2025: दक्षिणमुखी तो कहीं विजयवीर हनुमान का पूज गए, सुंदरकांड का पाठ
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहूं लोक उजागर के साथ ही शहर के मंदिरों में हनुमान जी का पूजन हुआ। हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने बजरंगबली को चोला अर्पित किया और दुखों के निवारण की कामना की। कहीं दक्षिणमुखी, कहीं विजयवीर तो कहीं त्रिलोक महावीर की पूजा हुई। पराड़कर स्मृति भवन स्थित त्रिलोक महावीर हनुमानजी का हर साल की तरह धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। पुजारी काशीनाथ तिवारी की देखरेख में मंदिर को विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूल मालाओं से सजाया गया। डमरू दल ने बाबा की भव्य आरती की। इस दाैरान राजेश गुप्ता, रामू शाह, मनीष धवन, जिवन लखमानी माैजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 14:58 IST
Hanuman Janmotsav 2025: दक्षिणमुखी तो कहीं विजयवीर हनुमान का पूज गए, सुंदरकांड का पाठ #CityStates #Varanasi #HanumanJanmotsav2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar