Hanuman Ji: मंगलवार व्रत में करें इन नियमों का पालन, इन मंत्रों के जाप से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद
Mangalwar Vrat Niyam: हिंदू परंपरा में मंगलवार को अत्यंत शुभ और मंगलकारी दिन माना गया है। यह दिन विशेष रूप से संकटमोचन हनुमान की आराधना के लिए समर्पित होता है। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति मंगलवार को पूरे मन, विश्वास और भक्ति के साथ व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करता है, उसके जीवन से बाधाएं, भय और कष्ट धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं। इसी कारण भक्त मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करते हैं। लेकिन धर्मग्रंथों में वर्णित कुछ नियम ऐसे हैं, जिनका पालन मंगलवार व्रत और हनुमान पूजन के दौरान करना आवश्यक माना गया है। यदि आप भी बजरंगबली के भक्त हैं और मंगलवार का व्रत रखते हैं, तो इन नियमों को जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं मंगलवार का व्रत के नियम, मंत्र और पूजा विधि Nazar Dosh Upay बच्चों की नजर उतारने के लिए करें ये 5 सरल उपाय, पलभर में मिलेगा द्रष्टि दोष से छुटकारा Wedding Card Vastu Tips:शादी के कार्ड में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, बनवाते समय न करें ये गलतियां
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:10 IST
Hanuman Ji: मंगलवार व्रत में करें इन नियमों का पालन, इन मंत्रों के जाप से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद #Religion #National #Hanuman #MangalwarPuja #MangalwarUpay #Bajrangbali #HanumanPujaVidhi #SubahSamachar
