Hanumangarh: इन्फ्लूएंजा बी के कारण 3 बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति संभाली

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर हाल ही में तीन बच्चों की रहस्यमय मौत ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार ये मौतें खांसी, बुखार और फेफड़ों में संक्रमण के कारण हुई थीं और मृतक बच्चों के सैंपल की रिपोर्ट में इन्फ्लूएंजा बी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद से इलाके में संक्रमण के प्रसार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सैंपल की जांच में इन्फ्लूएंजा बी की पुष्टि होने के बाद आसपास के क्षेत्रों और मृतकों के परिजनों से 17 नए सैंपल एकत्र किए गए थे, जिनमें से 8 सैंपल्स में भी इन्फ्लूएंजा बी के वायरस की पुष्टि हुई। इस संक्रमण के फैलने के बाद आमजन में कोविड-19 के बाद एक बार फिर डर का माहौल बन गया है। तीन बच्चों की मौत के बाद अभी भी दो बच्चे गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 20 बच्चों का उपचार जारी है। लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या ने क्षेत्र के लोगों में डर और चिंता का माहौल बना दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लगातार स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का कार्य जारी रखा है। विभाग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय के करीब 10 सरकारी विद्यालयों में बुखार, खांसी, जुकाम और गले में दर्द से पीड़ित करीब 60 बच्चों की पहचान की है। सभी बच्चों को घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय के सघन क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। इस सर्वे में संक्रमित मरीजों के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र जाने की समझाइश दी जा रही है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को बुखार, खांसी, जुकाम, गला दर्द, बदन दर्द या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें और अगर जाना पड़े तो मास्क का उपयोग अवश्य करें। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर से भी हनुमानगढ़ जिले को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही मरीजों की संख्या और स्थिति के संबंध में दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के आदेश भी दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि लोग सही समय पर उपचार प्राप्त करते हैं और सुरक्षा उपायों का पालन करते हैं, तो इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hanumangarh: इन्फ्लूएंजा बी के कारण 3 बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति संभाली #CityStates #Hanumangarh #Rajasthan #InfluenzaB #Death #Hospitalization #ChildrenSick #Bikaner #PbmHospital #HealthDepartment #SampleCollection #SubahSamachar