Hanumangarh News: रोहित गोदारा-वीरेन्द्र चारण गैंग के मुख्य शूटर सहित 6 गिरफ्तार, तीन विदेशी पिस्टल बरामद
नवगठित एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) हनुमानगढ़ के सहयोग से गोगामेड़ी थाना पुलिस ने रोहित गोदारा-वीरेन्द्र चारण गैंग के मुख्य शूटर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को निरूद्ध किया। इनके कब्जे से तीन विदेसी पिस्टल और 70 कारतूस, पांच मैगजीन बरामद की। नोहर सेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी ने बताया कि चिह्नित गैंगस्टरों पर कार्रवाई के लिए गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी लालबहादुर को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। गोगामेड़ी थाना प्रभारी की ओर से अपने थाना क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के संबंध में आसूचना संकलन के लिए टीम गठित की गई। इसी दौरान कांस्टेबल मोनू ने गोगामेड़ी थाना प्रभारी को बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई है कि संगठित अपराधों से जुड़े रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सहारण से थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर पुत्र निहाल सिंह निवासी उज्जलवास का सीधा आपराधिक संपर्क है। हिस्ट्रीशीटर विकास वगैरा हथियारों की खरीद-फरोख्त कर थाना क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात की फिराक में हैं। इस सूचना पर गोगामेड़ी थाना प्रभारी तथा डीएसटी प्रभारी मय टीम के आरोपियों की तलाश में रवाना हुए। पुलिस टीम गांव रामगढ़ के पास पहुंची तो सड़क किनारे कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखाई दिए जो पुलिस जाप्ते को देखकर एकदम इधर-उधर भागने लगे। ये भी पढ़ें-यहां 400 कैदियों ने बनाया भारत का विशाल नक्शा, सरदार पटेल को दी अनोखी श्रद्धांजलि पुलिस ने मौके से सभी सातों व्यक्तियों को काबू कर नाम-पता पूछा तो इनमें से छह जनों की पहचान विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर (29) पुत्र निहाल सिंह जाट निवासी उज्जलवास पीएस गोगामेड़ी, राजेश (22) पुत्र धर्मपाल जाट निवासी चाहरवाला पीएस नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा, हरियाणा, राजूराम (22) पुत्र किशनलाल जाट निवासी नोयडा चक जैतपुर पीएस महाजन जिला बीकानेर, रूपेन्द्र (20) पुत्र पवन कुमार जाट निवासी वार्ड तीन जैतपुर पीएस महाजन जिला बीकानेर, मुकेश (19) पुत्र हनुमान नायक निवासी वार्ड 6, पूरबसर पीएस पल्लू जिला हनुमानगढ़, पार्थ राठौड़ (20) पुत्र भगवान सिंह राजूपत निवासी जैतपुर पीएस महाजन जिला बीकानेर के रूप में हुई जबकि एक नाबालिग था। इनके कब्जे से 3 विदेसी पिस्टल मय मैग्जीन, 2 खाली मैग्जीन तथा 70 जिंदा कारतूस मिले। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल को सौंपी। आरोपी विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर गोगामेड़ी पुलिस थाना का एचएस अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में हत्या, मारपीट आर्म्स एक्ट, फिरौती, लूट जैसी जघन्य धाराओं में करीब एक दर्ज प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में गोगामेड़ी थाना प्रभारी लालबहादुर चन्द्र, एएसआई रतनलाल, हेड कांस्टेबल गजानंद, कांस्टेबल मोनू कुमार, नरसीराम, सतवीर, विनोद, बाबूलाल, नारायण सिंह व राजेन्द्र कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी रणवीर साईं, सीआई अजय गिरधर, जगदीश पाण्डर, एएसआई शाहरसूल, कांस्टेबल हर्षवर्धन, सुलेन्द्र भाम्भू, सुरेन्द्र कुमार, राजेश चोयल, खुइयां थाना प्रभारी राजपाल मय टीम, पल्लू थाना प्रभारी विजेन्द्र शर्मा मय टीम, जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर के हेड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल विकास, भजनलाल, सुभाष खीचड़, जोराराम, अनिल कुमार व अमित तथा रावतसर थाना पुलिस का विशेष सहयोग रहा। इस कार्रवाई में गोगामेड़ी थाना के कांस्टेबल मोनू कुमार की विशेष भूमिका रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:58 IST
Hanumangarh News: रोहित गोदारा-वीरेन्द्र चारण गैंग के मुख्य शूटर सहित 6 गिरफ्तार, तीन विदेशी पिस्टल बरामद #CityStates #Hanumangarh #Rajasthan #GogamediPoliceStation #AntiGangsterTaskForce #RohitGodaraGang #VirendraCharanGang #VikasAliasShooter #ForeignPistol #CartridgesRecovered #RajasthanPolice #SubahSamachar
