Happy Anant Chaturdashi 2025:अनंत चतुर्दशी आज, इन संदेशों के जरिये अपने परिजनों को भेजें शुभकामना

Anant Chaturdashi Ki Shubhkamnaein:आज यानी 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूपों की पूजा और गणेश उत्सव के समापन का प्रतीक है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाला यह पर्व भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से जीवन में स्थिरता आती है, घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता है और समृद्धि के मार्ग खुलते हैं। यही कारण है कि यह पर्व हर वर्ष बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी हिन्दू धर्म का एक बेहद खास और पावन त्योहार है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा के साथ-साथ गणेश उत्सव का समापन भी होता है। इस दिन गणपति बप्पा की विदाई होती है और श्रद्धालु अनंत सूत्र धारण करते हैं, जिसमें चौदह गांठें भगवान विष्णु के चौदह लोकों का प्रतीक मानी जाती हैं। माना जाता है कि यह धागा जीवन की हर कठिनाई से रक्षा करता है और सुख-समृद्धि का मार्ग खोलता है। Anant Chaturdashi 2025:राशि के अनुसार अनंत डोरा बांधने से बनेंगे बिगड़े काम, जीवन में आएगी स्थिरता और समृद्धि इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को अनंत चतुर्दशी की बधाई देने के लिए खास शुभकामनाएँ और संदेश भेज सकते हैं। Ganesh Visarjan 2025:घर पर गणपति विसर्जन के बाद इस पौधे में डालें जल, घर में बनी रहेगी शांति और समृद्धि

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Happy Anant Chaturdashi 2025:अनंत चतुर्दशी आज, इन संदेशों के जरिये अपने परिजनों को भेजें शुभकामना #Festivals #National #AnantChaturdashi2025 #HappyAnantChaturdashi #HappyAnantChaturdashi2025 #HappyAnantChaturdashiImages #HappyAnantChaturdashiText #HappyAnantChaturdashiWishes #HappyGaneshVisarjanImages #HappyGaneshVisarjanQuotes #SubahSamachar