Anant Chaturdashi Wallpapers: अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु से मांगें आशीर्वाद, शेयर करें श्रीहरि के मंत्र

Anant Chaturdashi 2025: हिंदूधर्म में अनंत चतुर्दशी का पर्व विशेष महत्व रखता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला यह पर्व भक्ति, आस्था और अनंत सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा करने से जीवन में स्थिरता, समृद्धि और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है। यह वही तिथि है जब गणपति भक्त बप्पा को विदाई भी देते हैं। दस दिनों की गणेश पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का आयोजन होता है। इस दिन व्रत और पूजा का महत्व इतना है कि इसे जीवन की परेशानियों और कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला पर्व माना जाता है। महिलाएं और पुरुष इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूपकी पूजा करके अनंत सूत्र बांधते हैं, जो जीवन में शुभता और रक्षा का प्रतीक है। यह दिन केवल धार्मिक महत्व से नहीं जुड़ा, बल्कि रिश्तों में एकता और विश्वास का भी प्रतीक है। यही कारण है कि इस दिन शुभकामनाएं भेजना न सिर्फ परंपरा है बल्कि रिश्तों में स्नेह और अपनापन बढ़ाने का एक खास अवसर भी है। यहां श्रीहरि के मंत्रों के जाप के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मना सकते हैं। Anant Chaturdashi 2025: पाना है जीवनभर का पुण्य तो अनंत चतुर्दशी पर करें इन धामों की यात्रा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anant Chaturdashi Wallpapers: अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु से मांगें आशीर्वाद, शेयर करें श्रीहरि के मंत्र #Lifestyle #National #AnantChaturdashi2025 #ShriHariVishnu #Wishes #Wallpaper #Mantra #GanpatiVisarjan2025 #SubahSamachar