Chaitra Navratri Wishes: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि के भक्तिमय संदेश भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
Chaitra Navratri 2025 Day 6 Maa Kalratri Puja: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। मां कालरात्रि का स्वरूप उनके नाम के अनुरूप घने अंधकार जैसा काला है। उनके तीन नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल और दिव्य हैं। मां की सवारी गर्दभ (गधा) मानी जाती है। उनका दाहिना ऊपर उठा हाथ वरदान देने की मुद्रा में है, जबकि नीचे वाला हाथ अभय प्रदान करने का संकेत करता है। बाईं ओर ऊपर वाले हाथ में कांटा और नीचे वाले हाथ में खड्ग विराजमान है। इस शुभ अवसर पर अपनों को मां की महिमा और सुख-समृद्धि की मंगलकामनाओं से भरे संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी जा सकती हैं। Chaitra Navratri 2025:नवरात्रि में इन चार चीजों को खरीदने की न करें गलती, मिल सकते हैं अशुभ परिणाम Kanya Pujan 2025:नवरात्रि पर कन्या पूजन के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, तभी मिलेगा पूर्ण फल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 08:10 IST
Chaitra Navratri Wishes: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि के भक्तिमय संदेश भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं #Festivals #National #Predictions #MaaChandraghanta #Navratri2025Day7 #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriWishe #MaaKushmanda #SubahSamachar