Chaitra Navratri 2025: सारा जहां है जिसकी शरण में...नमन है उस मां के चरण में, ऐसे दें अपनों को शुभकामनाएं
Chaitra Navratri 2025 Wishes: हिंदू धर्म में चैत्र माह को सभी में सबसे खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में हिंदू नववर्ष के साथ-साथ नवरात्रि की शुरुआत भी होती है, जिसका इंतजार सभी को साल भर होता है। बता दें, हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि प्रारंभ होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है। इस बार 30 मार्च 2025 यानी आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और ये 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के दिन समाप्त होगी। यह पूरी अवधि मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना को समर्पित है। इस दौरान घर, मंदिर, पूजा-पंड़लों समेत सभी धार्मिक स्थलों पर मां दुर्गा की आराधना का भव्य आयोजन किया जाता है, साथ ही देवी के आगमन की खुशी में हर दिन भजन-कीर्तन, पाठ व झांकियां आदि कार्यक्रम किए जाते हैं। पौराणिक कथा के मुताबिक नवरात्रि में माता का आगमन पृथ्वी लोक पर होता है, इसलिए उनकी उपासना का महत्व अधिक है। मान्यता है कि यदि सच्चे भाव से नवरात्रि में देवी के सभी स्वरूपों की पूजा-अर्चना और उपवास किया जाए, तो सभी दुख-दर्द दूर होने के साथ-साथ साधक की झोली भी खुशियों से भर जाती हैं। इस दौरान नवरात्रि की शुभकामनाएं देना और खास है। इससे रिश्तों में प्रेम और मधुरता का संचार होता है। ऐसे में आप नवरात्रि के पहले दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सभी माता भक्तों को इन संदेशों के जरिए चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 11:37 IST
Chaitra Navratri 2025: सारा जहां है जिसकी शरण में...नमन है उस मां के चरण में, ऐसे दें अपनों को शुभकामनाएं #Festivals #National #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriWishes #ChaitraNavratriMessages #NavratriWallpaper #ChaitraNavratri2025Colors #ChaitraNavratriHindiQuotes #NavratriImages #Navratri2025Images #SubahSamachar