Chaitra Navratri Wishes: मां कूष्मांडा को समर्पित नवरात्रि के चौथे दिन प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Chaitra Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Puja: आज नवरात्रि का चौथा दिन है। नवरात्रि की चतुर्थी तिथि को माता कूष्मांडा की आराधना की जाती है। मान्यता है कि उनका स्वरूप समस्त दुखों का नाश करने वाला होता है। मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है। उनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल पुष्प, अमृत से भरा कलश, चक्र और गदा होती है, जबकि आठवें हाथ में जपमाला सुशोभित रहती है। माता का यह स्वरूप देवी पार्वती के विवाह और पुत्र कार्तिकेय की प्राप्ति के बीच की अवधि से जुड़ा हुआ है। उन्हें संपूर्ण सृष्टि की धारक और पालक माना जाता है। विशेष रूप से संतान सुख की कामना रखने वाले भक्तों के लिए उनकी आराधना अत्यंत फलदायी मानी जाती है। माता की पूजा करने से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन अपने रिश्तेदारों और दोस्तों कोो आप ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं और माता का आशीर्वाद पा सकते हैं। Chaitra Navratri 2025 Bhog List:नवरात्रि के 9 दिन माता रानी को लगाएं इन चीजों का भोग, मिलेगा आशीर्वाद Chaitra Navratri 2025:नवरात्रि में नहीं कर पा रहे 9 दिन के व्रत तो करें ये पांच उपाय, मिलेगा पूरा फल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 18:21 IST
Chaitra Navratri Wishes: मां कूष्मांडा को समर्पित नवरात्रि के चौथे दिन प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश #Festivals #National #MaaChandraghanta #Navratri2025Day3 #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriWishe #MaaKushmanda #SubahSamachar