Chaitra Navratri Wishes: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Chaitra Navratri 2025 Day 5 Maa Skandamata Puja: आज चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन है। पंचमी तिथि को मां दुर्गा के पंचम स्वरूप, मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है। भगवान कार्तिकेय की माता होने के कारण उन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। माता के यह रूप सिंह पर विराजमान हैं और उनकी चार भुजाएं हैं। उनकी ऊपरी दाहिनी भुजा में बाल स्वरूप कार्तिकेय हैं, जबकि निचली दाहिनी भुजा में वे कमल पुष्प धारण किए हुए हैं। वहीं ऊपरी बाईं भुजा से वे वरद मुद्रा में आशीर्वाद देती हैं और निचली बाईं भुजा में भी कमल पुष्प सुशोभित है। उनके इस दिव्य स्वरूप के दर्शन से मन प्रसन्न हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि मां स्कंदमाता की उपासना संतान संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक होती है। साथ ही उनकी आराधना से बुद्धि और ज्ञान का विकास भी होता है। ऐसे में आप अपने प्रियजनों और करीबियों को ये शुभकामना भेज सकते हैं और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। Chaitra Navratri 2025 Bhog List:नवरात्रि के 9 दिन माता रानी को लगाएं इन चीजों का भोग, मिलेगा आशीर्वाद Chaitra Navratri 2025:चैत्र नवरात्रि के पावन दिन पर कब और कैसे धारण करें रुद्राक्ष यहां जानिए सारे नियम Chaitra Navratri 2025:देवी दुर्गा इन राशियों पर हमेशा रहती हैं मेहरबान, जानें मां जगदंबा की प्रिय राशियां
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 12:12 IST
Chaitra Navratri Wishes: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश #Festivals #National #Predictions #MaaChandraghanta #Navratri2025Day5 #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriWishe #MaaKushmanda #SubahSamachar