Chaitra Navratri Wishes: मां कात्यायनी को समर्पित चैत्र नवरात्रि के छठे दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Chaitra Navratri 2025 Day 6maa katyayani Puja: आज चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि है। इस दिन देवी कात्यायनी की आराधना की जाती है, जो मां दुर्गा के छठे स्वरूप के रूप में पूजी जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की उपासना से साधकों को सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का संचार होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार ऋषि कात्यायन की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर देवी ने उनके घर पुत्री रूप में जन्म लिया, इसलिए उन्हें कात्यायनी कहा गया। एक अन्य मान्यता के अनुसार ब्रज की गोपियों ने श्रीकृष्ण को पाने के लिए मां कात्यायनी की उपासना की थी। इसी वजह से कहा जाता है कि जो कन्या श्रद्धा और भक्ति से मां कात्यायनी की पूजा करती है, उसे मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है। चैत्र नवरात्रि के छठे दिन आप अपने करीबियों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। Chaitra Navratri 2025:नवरात्रि में इन चार चीजों को खरीदने की न करें गलती, मिल सकते हैं अशुभ परिणाम Kanya Pujan 2025:नवरात्रि पर कन्या पूजन के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, तभी मिलेगा पूर्ण फल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 18:48 IST
Chaitra Navratri Wishes: मां कात्यायनी को समर्पित चैत्र नवरात्रि के छठे दिन अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश #Festivals #National #Predictions #MaaChandraghanta #Navratri2025Day5 #ChaitraNavratri2025 #ChaitraNavratriWishe #MaaKushmanda #SubahSamachar