Ganesh Chaturthi Wishes: 'खुल गए भाग्य हमारे, गजानन घर पधारे', इन संदेशों से दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2025 Wishes in Hindi: इस वर्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है। गणेश चतुर्थी से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होती है। मान्यता है कि भगवान गणेश 10 दिन के लिए धरती पर अपने भक्तों के घर आकर वास करते हैं। इस दौरान गणपति पंडाल सजते हैं। लोग अपने घर, कॉलोनी या मंदिर में गणपति स्थापना करते हैं। 10 दिन तक उनका पूजन, भजन और एकदंत के पसंदीदा भोग को अर्पित किया जाता है। वहीं अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन होता है। इस गणेश उत्सव की शुरुआत अपने परिजनों, दोस्तों और करीबियों को गणपति के शुभ संदेश भेजकर करें। सभी के साथ गणेश उत्सव मनाना चाहते हैं लेकिन दूर होने के वजह से साथ नहीं होसकते तो व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से करीबियों को गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। मंगल कामनाओं के साथ ही प्रियजन गणेश जी के नाम के साथ इस दिन और त्यौहार की शुरुआत करेंगे तो उन्हें भी गौरी पुत्र गणेश का आशीर्वाद मिलेगा। यहां गणेश चतुर्थी और गणपति उत्सव के कुछ आकर्षक वॉलपेपर, भक्तिमय संदेश दिए जा रहे हैं, जो आप डाउनलोड करके या कॉपी करके भेज सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 10:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganesh Chaturthi Wishes: 'खुल गए भाग्य हमारे, गजानन घर पधारे', इन संदेशों से दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं #Relationship #National #GaneshChaturthi #Wishes #Wallpapers #SubahSamachar