Hartalika Teej 2025 Wishes: 'शिव-पार्वती का मिले आशीर्वाद', भेजें हरतालिका तीज पर ये खास शुभकामना संदेश
HartalikaTeejWishes in Hindi:हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 26 अगस्त 2025, मंगलवार को मनाया जाएगा। यह व्रत विशेष रूप से सुहागिन और अविवाहित स्त्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था। इसलिए स्त्रियां अखंड सौभाग्य, वैवाहिक सुख और पति की लंबी आयु की कामना से यह व्रत रखती हैं। अविवाहित कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए हरतालिका तीज का उपवास करती हैं। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सजधज कर पूजा करती हैं और हरतालिका व्रत कथा का श्रवण करती हैं। तीज पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने की परंपरा भी है, क्योंकि यह पर्व सिर्फ व्यक्तिगत जीवन का नहीं बल्कि सामाजिक बंधन और रिश्तों की मजबूती का भी प्रतीक है। शुभकामनाएं देकर लोग वैवाहिक जीवन की समृद्धि और सौभाग्य की मंगलकामना साझा करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 13:29 IST
Hartalika Teej 2025 Wishes: 'शिव-पार्वती का मिले आशीर्वाद', भेजें हरतालिका तीज पर ये खास शुभकामना संदेश #Relationship #National #SubahSamachar