Jitiya Vrat 2024 Wishes: जितिया व्रत कल, संतान की लंबी आयु का व्रत रख रही हर मां को दें जितिया की शुभकामनाएं
Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes: मां और संतान का नाता बहुत गहरा और धरती पर जन्म लेने से पहले का होता है। हिंदू धर्म में तो माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए कई व्रत और त्योहार मनाती हैं। इसी तरह हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अश्विन माह में माता अपने बच्चे की सेहत, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य के लिए उपवास करती हैं, जिसे जितिया व्रत कहा जाता है। पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत रखा जाता है। इस साल जितिया व्रत 25 सितंबर को मनाया जा रहा है। जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत कहा जाता है। नाम से ही स्पष्ट है कि जितिया का त्योहार संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना से किया जाता है। इस दिन मां अपनी संतान के लिए जितिया व्रत का पालन करती हैं। इस मौके पर माताओं को सुंदर संदेशों के जरिए जितिया व्रत की शुभकामनाएं देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:06 IST
Jitiya Vrat 2024 Wishes: जितिया व्रत कल, संतान की लंबी आयु का व्रत रख रही हर मां को दें जितिया की शुभकामनाएं #Relationship #National #JitiyaVrat2024 #Wishes #UjalaUtsav #SubahSamachar