New Year 2023: रात के 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा गोरखपुर, देखें मनमोहक तस्वीरें

गोरखपुर में शनिवार की सुबह से शाम तक नए साल के जश्न की तैयारी। रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर 2023 की बधाइयों के साथ नए साल का जश्न मनना शुरू हो गया। कहीं केक कटा तो कही मिठाइयां बांटी गईं और शुरू हुआ मौज मस्ती का सिलसिला। यह आयोजन सिर्फ घरों तक ही सीमित नहीं रहा। मॉल्स में रही लोगों की भीड़ नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के ओरियन मॉल, एडी मॉल, सिटी मॉल, वीनस मॉल आदि में रौनक देखी गई। मॉल्स के संचालकों ने इसे नए वर्ष की थीम पर सजाया गया। सुबह से ही इन जगहों पर युवाओं की आवाजाही अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 16:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2023: रात के 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा गोरखपुर, देखें मनमोहक तस्वीरें #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #HappyNewYear2023 #GorakhpurNews #नएसालकाजश्न #हैप्पीन्यूईयर #गोरखपुरमेंनएसालकाजश्न #गोरखपुरन्यूज #हैप्पीन्यूईयर2023 #GorakhpurLatestPhotos #HappyNewYear #नएसालपरकोरोनाकाअसर #कोरोना #GorakhpurRamgarhTal #GorakhnathTemple #SubahSamachar