Happy Teddy Day 2025: कब और क्यों मनाते हैं टेडी डे, जानिए टेडी बियर से जुड़ी पांच दिलचस्प बातें

Teddy Day Kab Hai:टेडी डे हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है। टेडी डे वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर, दोस्त या किसी खास को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार और स्नेह का इजहार करते हैं। टेडी बियर सिर्फ एक खिलौना नहीं बल्कि आपकी भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक जरिया भी है जो प्रिय के लिए आपकी केयर और कम्फर्ट का प्रतीक है। हालांकि टेडी डे सिर्फ एक खिलौना देने का दिन नहीं है बल्कि यह प्यार, अपनापन और यादों को संजोने का मौका है। एक प्यारा सा टेडी आपके रिश्ते में नयापन और खुशियों की मिठास घोल सकता है। इस लेख में जानिए टेडी बियर को प्यार जाहिर करने का तरीका क्यों माना जाता है और वैलेंटाइन वीक का एक दिन टेडी बियर को समर्पित करने की क्या वजह है। टेडी डे क्यों मनाया जाता है टेडी बियर प्यार, अपनापन और बचपन की मासूमियत को दर्शाता है। यह तनाव कम करने, खुशी बढ़ाने और रिश्तों में गर्मजोशी लाने का काम करता है। युगल इसे प्यार और देखभाल का प्रतीक मानते हैं और तोहफे में देकर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं। टेडी बियर सिर्फ प्रेमी/प्रेमिका को नहीं बल्कि दोस्तों को भी दिया जा सकता है। टेडी बियर से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें टेडी बियर का इतिहास टेडी बियर नाम अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया। 1902 में उन्होंने एक घायल भालू का शिकार करने से इनकार कर दिया। इस घटना से प्रेरित होकर एक खिलौना निर्माता ने भालू जैसा दिखने वाला एक सॉफ्ट टॉय बनाया और उसका नाम टेडी बियर रखा गया जो बहुत लोकप्रिय हुआ। टेडी बियर दूर करता है तनाव कुछ शोध बताते हैं, टेडी बियर को गले लगाने से ऑक्सीटोसिन (खुशी का हार्मोन) बढ़ता है, जिससे तनाव कम होता है और मन खुश रहता है। नेशनल टेडी बियर डे 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाने के अलावा इसे राष्ट्रीय दिन के रूप में भी मनाते हैं। हर साल 9 सितंबर को "नेशनल टेडी बियर डे" मनाया जाता है, जिसमें लोग अपने प्यारे टेडी के साथ फोटो शेयर करते हैं और उसे गले लगाते हैं। सबसे महंगा और पुराना टेडी दुनिया का सबसे महंगा टेडी बियर लगभग 17 करोड़ रुपये का बताया जाता है जिसे जर्मनी की मशहूर कंपनी ने बनाया था। वहीं पहला टेडी बियर 1902 में बना था और आज भी दुनिया में 100 साल से ज्यादा पुराना टेडी बियर मौजूद है। टेडी डे को खास कैसे बनाएं पार्टनर या दोस्त को उनकी पसंद के अनुसार टेडी बियर गिफ्ट करें। कस्टमाइज्ड टेडी बियर तोहफे में दें, जिस पर उनका नाम या कोई प्यार भरा मैसेज लिखा हो। टेडी बियर के साथ एक रोमांटिक नोट या चॉकलेट देकर उन्हें सरप्राइज करें। पार्टनर के साथ कोई टेडी बियर थीम डेट प्लान करें और इस दिन को यादगार बनाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Happy Teddy Day 2025: कब और क्यों मनाते हैं टेडी डे, जानिए टेडी बियर से जुड़ी पांच दिलचस्प बातें #Lifestyle #National #HappyTeddyDay2025 #TeddyDayKabHai #SubahSamachar