नए स्वरूप में दिखेगा हापुड़ अड्डा, व्यापारियों ने दी सहमति
- सड़क के एक तरफ से एक फीट पीछे करेंगे दुकान के शटर- 36 मीटर की होगी मेरठ हापुड़ अड्डा से कमेला पुलिया तक सड़कमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। हापुड़ अड्डा चौराहा से हापुड़ तक जाने वाले लोगों को पूरी सड़क जाम मुक्त मिलेगी। इसके लिए संयुक्त व्यापार संघ के साथ एडीएम सिटी और एनएचएआई के अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने सहमति दी। इस मार्ग पर सिर्फ आठ से दस व्यापारियों को अपनी दुकानों के शटर को एक फीट पीछे करना होगा। संयुक्त व्यापार संघ महामंत्री दलजीत सिंह सहित अन्य व्यापारियों ने इस पर खुशी जताई।मेरठ से हापुड़ तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस संबंध में हापुड़ अड्डा से कमेला पुलिया तक सड़क की चौड़ाई अनुमानित 36 मानी गई है। इस संबंध में मंगलवार को एडीएम सिटी के साथ एनएचएआई के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री दलजीत सिंह ने बताया कि मार्ग पर व्यापारियों के द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। हापुड़ अड्डा से कमेला पुलिया के बाद डिवाइडर है। एक तरफ 18.90 मीटर सड़क है और दूसरी तरफ 16.50 मीटर सड़क है। ऐसे में सिर्फ आठ से दस दुकान हैं जिन्हें अपने शटर को एक फीट पीछे करना है। उन्होंने कहा कि लिंटर नहीं तोड़े जाएंगे। व्यापारियों ने स्वयं स्वीकृति दी है कि अपनी दुकान का शटर एक फीट पीछे कर लेंगे। ऐसे में यह तय है कि हापुड़ अड्डा पूरी तरह जाम मुक्त हो जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, अंकुर गोयल, ललित गुप्ता अमूल, अशोक रस्तोगी, पवन गर्ग आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:29 IST
नए स्वरूप में दिखेगा हापुड़ अड्डा, व्यापारियों ने दी सहमति #HapurAddaWillBeSeenInANewForm #TradersWillNotBeHarmed #SubahSamachar