Hapur News: आज से फिर कड़ाके की ठंड को रहे तैयार, स्कूलों का 20 तक अवकाश
कड़ाके की ठंड को रहे तैयार, स्कूलों में 20 तक अवकाशहापुड़। तीन दिन अच्छी धूप से मिली राहत के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाएं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद डीएम ने जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। रविवार को सुबह से तेज धूप के बावजूद सर्द हवाएं चलती रहीं और न्यूनतम तापमान गिरकर तीन डिग्री तक पहुंच गया। सुबह शाम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले दो दिनों से आसमान खुला था और तेज धूप निकल रही थी। लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली थी। लेकिन रविवार को सुबह से ही अच्छी धूप के बावजूद तापमान दो डिग्री नीचे खिसक गया। अधिकतम तापमान 19 से घटकर 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से गिरकर तीन तक पहुंच गया।तेज धूप के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण गलन पूरे दिन बरकार रही। सुबह और शाम को सूरज ढलने के बाद हालात और अधिक बदतर हो गए। सर्दी इतनी अधिक थी कि बिना अलाव के खुले में रुकना मुश्किल हो रहा था। एहतियातन स्कूल बंदठंड के अलर्ट को देखते हुए डीएम मेधा रूपम ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों के लिए 20 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। अवकाश की घोषणा का बच्चों के अभिभावकों ने स्वागत किया है।फिलहाल नहीं बारिश के आसारमौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मौसम फिर से करवट बदल रहा है। अच्छी धूप के बावजूद कड़ाके की ठंड रहेगी। फिलहाल बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन इस सप्ताह के अंत में करीब 23 जनवरी में मौसम एक बार फिर बदलेगा। इस दौरान बारिश की आशंका है। अगले दो दिन बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात की आशंका है।सुधरी हवा की सेहतहवा चलने से गलन भले ही बढ़ गई है। लेकिन हवा के साथ वातावरण में व्याप्त प्रदूषण घट गया है। हवा चलने के कारण एक्यूआई का स्तर 132 से घटकर 69 हो गया है। कोहरा भी पिछले कुछ दिनों में काफी कम रहा है। ऐसे में यह स्थिति भी प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने मेें सहायक रही है।अगले कुछ दिन का अनुमानित तापमान -दिन न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमानरविवार 3 16सोमवार 3 16मंगलवार 3 16बुधवार 7 17बृहस्पतिवार 8 17-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:40 IST
Hapur News: आज से फिर कड़ाके की ठंड को रहे तैयार, स्कूलों का 20 तक अवकाश # #Hapur #SubahSamachar