Hapur News: स्कूटी की साइड लगने पर गुस्साए युवकों ने ताना तमंचा
स्कूटी की साइड लगने पर गुस्साए युवकों ने ताना तमंचा, गिरफ्तार हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदर गेट क्षेत्र में स्कूटी सवार युवक पर दो युवकों ने तमंचा तान दिया। सीसीटीवी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रविवार देर रात मोहल्ला सिकंदरगेट पुराना बाजार में निकलते समय एक युवक की स्कूटी दो युवकों की बाइक से टकरा गई थी। जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने तमंचा या पिस्टल जैसा हथियार युवक पर तान दिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने मामले में बीच बचाव कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार को इसे लोगों ने वायरल कर दिया। वीडियो की जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।सोमवार को पुलिस ने मोती कॉलोनी निवासी अमन उर्फ शाहरूख और निवाजीपुरा निवासी कासिम उर्फ अल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि आरोपियों से अवैध असलाह बरामद किया है। गिरफ्तार अमन के खिलाफ छह और कासिम के खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 22:39 IST
Hapur News: स्कूटी की साइड लगने पर गुस्साए युवकों ने ताना तमंचा # #Crime #SubahSamachar