Hapur News: अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन धौलाना। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर विधिक कार्यों में अड़चन उत्पन्न करने और वादकारियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानांतरण के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता अभिषेक तोमर ने बताया कि बीते कई माह से तहसीलदार कार्यालय में कोई भी कार्य ढंग से नहीं किया जा रहा है। दाखिल खारिज से लेकर हर कार्य में लेटलतीफी बढ़ती जा रही है। तहसीलदार की मनमानी के खिलाफ समस्त अधिवक्ता लामबंद होकर जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।तहसीलदार का स्थानांतरण होने तक अधिवक्ताओं का विरोध जारी रहेगा। इसके बाद भी जिला प्रशासन कोई निर्णय नहीं लेगा तो अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होंगे। अधिवक्ता विनोद सिसोदिया ने कहा तहसीलदार धौलाना दाखिल खारिज करने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं, छह-छह महीने तक वादों में तारीख नहीं लगाते।एसडीएम धौलाना दिग्विजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की शिकायत की जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अमरपाल सिंह, राजीव तोमर, विक्रम तोमर, संजीव तोमर, राम प्रकाश राणा, गजेंद्र पाल सिंह, नितिन तोमर, सुनील सिंह, राम किशन सिसोदिया, अरुण राजपूत, प्रदीप राणा, प्रमोद तोमर, शिवकुमार, विक्रम तोमर आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Hapur News: अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन # #Crime #SubahSamachar