Dehradun: हरक सिंह रावत के बिगड़े बोल...आपत्तिजनक टिप्पणी करने से सिखों की भावनाएं आहत, विरोध-प्रदर्शन

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर आज सिखों ने विरोध प्रदर्शन किया।राजधानी दून में घंटाघर चौक पर प्रदर्शन कर पूर्व मंत्री का पुतला दहन किया गया। वकीलों के धरनास्थल पर शुक्रवार को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत केबोल बिगड़ गए। उन्होंने सिखों पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बात कह दी जिसके बाद धरनास्थल पर विरोध हो गया। हरक को माफी मांगकर धरनास्थल छोड़ना पड़ा। इसके बाद शाम को फिर जिला अदालत में बार एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचे और वकीलों के सामने अपना पक्ष रखा। अनजाने में भावनाएं आहत होने पर क्षमा भी मांगी। वकीलों की हड़ताल के 26वें दिन हरक सिंह रावत हरिद्वार रोड स्थित धरनास्थल पर पहुंचे थे। वह वकीलों की मांगों पर समर्थन जता रहे थे तभी एक सिख वकील कुछ कहने के लिए खड़े हुए तो हरक ने उन्हें बैठने के लिए कुछ ऐसी बात कह दी जिस पर हंगामा हो गया। माफी मांगकर जाना पड़ा वकीलों ने उनके लहजे पर आपत्ति जता दी और सिख समुदाय का अपमान बताया। ऐसे में हरक ने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब न निकालें लेकिन वकीलों का विरोध जारी रहा। हंगामा होने की वजह से उन्हें माफी मांगकर जाना पड़ा। शाम को वह बार कार्यालय पहुंचे और कहा कि जिस सिख वकील को उन्होंने बैठने के लिए कहा था, उनसे उनके निजी रिश्ते हैं। ये भी पढे़ंHaridwar:संपत्ति के विवाद में भतीजे ने चुन्नी से गला दबाकर की चाचा की हत्या, गिरफ्तारआरोपी का कबूलनामा उनकी जिस टिप्पणी पर विरोध हुआ, उसके पीछे उनकी भावना किसी का मजाक उड़ाने या आहत करने की नहीं थी। उन्होंने सिखों की बहादुरी के इतिहास को ध्यान में रखते हुए वह बात कही थी, जिसका गलत मतलब निकाल लिया गया। फिर भी यदि किसी की भावना आहत हुई तो वह क्षमा मांगते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: हरक सिंह रावत के बिगड़े बोल...आपत्तिजनक टिप्पणी करने से सिखों की भावनाएं आहत, विरोध-प्रदर्शन #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #HarakSinghRawat #UttarakhandCongress #Congress #UttarakhandNews #Sikhs #SubahSamachar