हरदा के विष पुरुष खुलासे से भाजपा सतर्क, कांग्रेस से सहानुभूति : चमोली

-कहा, लंबे राजनीतिक जीवन में कार्यकर्ताओं में जो विष भरा, उसका पश्चाताप कर रहे हैं हरदा अमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। भाजपा ने हरीश रावत के विष पुरुष वाले खुलासे पर सतर्कता जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सहानुभूति जताई है। वरिष्ठ विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता विनोद चमोली ने कटाक्ष किया कि जो विष हरदा ने अपने लंबे राजनीतिक कार्यकाल में कांग्रेस में भरा, वह उसे ही वापस मांग रहे हैं। शायद यह उनके पश्चाताप प्रकट करने का तरीका हो।पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में चमोली ने कहा कि जिस तरह का भाषण हरीश रावत ने गंभीरता और उग्रता से दिया, उससे लगा कि शायद पार्टी में उनके मन की नहीं हो रही है। एक अनुभवी नेता होने के बावजूद जिस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया, वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बेहद अपमानजनक है। दुर्भाग्य है कि उन्हें अपने कार्यकर्ता और नेता विष पुरुष दिखाई देते हैं। इनमें अधिकांश वही हैं, जिनके दम पर वे चुनाव लड़ते आए हैं।उन्होंने कहा, हालांकि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, फिर भी हरीश रावत जैसे अनुभवी नेता के मुंह से ऐसे बयान सुनकर मैं स्वयं अचंभित और निराश हूं। उनके इन खुलासों से भाजपा तो सतर्क होगी ही लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दुष्प्रभाव पड़ना निश्चित है। लिहाजा ऐसे आत्मघाती बयानों से किसी तरह की सहानुभूति उन्हें जनता से मिलेगी, असंभव है। प्रदेश की जनता पूरी तरह मोदी और धामी के नेतृत्व में भाजपा के साथ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरदा के विष पुरुष खुलासे से भाजपा सतर्क, कांग्रेस से सहानुभूति : चमोली #Harda'sPoisonManRevelationsHaveBJPOnAlert #SympathizesWithCongress:Chamoli #SubahSamachar