Pandya Brothers Met Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह से मिले हार्दिक और क्रुणाल पांड्या, फोटो शेयर कर कहा धन्यवाद

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस दौरान हार्दिक के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या भी मौजूद थे। हार्दिक ने खुद अमित शाह से हाथ मिलाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा "आपके साथ कीमती समय बिताने के लिए हमें आमंत्रित करने का शुक्रिया। अमित शाह जी आपके साथ मुलाकात गर्व और सम्मान की बात है।" हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाया गया है। वह आयरलैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा वनडे टीम में भी उनकी वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। रोहित शर्मा के बाद हार्दिक को भारत की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। View this post on Instagram A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93) यश से मिले थे हार्दिक-क्रुणाल हार्दिक और क्रुणाल पांड्या कुछ समय पहले ही केजीएफ फिल्म के अभिनेता यश से मिले थे। हार्दिक उनसे मिलने की खुशी को छुपा नहीं पाए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा था- ''KGF-3।'' इस बात की उम्मीद है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा। फैंस को केजीएफ के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में युवाओं को मिला मौका श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई और लोकेश राहुल के टीम में होने के बावजूद उन्हें उपकप्तान बनाया गया है, जबकि टी20 टीम की कप्तानी भी उन्हें ही दी गई है। इससे साफ है कि चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को भारत के भावी कप्तान के रूप में देख रहे हैं। टेस्ट टीम में भले पांड्या को मौका नहीं मिल रहा, लेकिन वनडे और टी20 में रोहित के बाद हार्दिक कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार बन चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pandya Brothers Met Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह से मिले हार्दिक और क्रुणाल पांड्या, फोटो शेयर कर कहा धन्यवाद #CricketNews #National #HardikPandya #AmitShah #SubahSamachar