Hardoi: चौकी प्रभारी को ट्रक ने मारी थी टक्कर, चालक पर नहीं हुई कोई कार्रवाई, कोतवाल बोले- मांग ली थी माफी

हरदोई में लखनऊ चुंगी पर लगे जाम को खुलवाने के दौरान चालक ने ट्रक से चौकी प्रभारी को टक्कर मार दी। बीती दो नवंबर को हुई घटना का वीडियो शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। शहर में लखनऊ चुंगी पर पुलिस चौकी है। बासू चौधरी यहां चौकी प्रभारी हैं। बीती दो नवंबर को चुंगी पर जाम लग गया था। वह जाम खुलवा रहे थे। जाम खुलवाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो गया, तो वह पैदल हीचौकी की तरफ जाने लगे।इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हालांकि बासू को बहुत चोटें नहीं आईं। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि दो नवंबर को घटना हुई थी। चालक ने चौकी प्रभारी से माफी मांग ली थी। चालान या कोई अन्य कार्रवई नहीं हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: चौकी प्रभारी को ट्रक ने मारी थी टक्कर, चालक पर नहीं हुई कोई कार्रवाई, कोतवाल बोले- मांग ली थी माफी #CityStates #Hardoi #Kanpur #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar